Movie prime

Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट सेवा शुरू

सप्ताह में चार दिन तक जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा विमान 
 

जयपुर एयरपोर्ट से सोमवार को नई फ्लाइट सेवा की शुरुआत होगी। हालांकि यह फ्लाइट पहले भी चलती थी, लेकिन 10 दिन पहले अचानक ही इस सेवा को बंद कर दिया था। इसके बाद यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जयपुर से गाजियाबाद के लिए नियमित रूप से फ्लाइट सेवा चल रही थी, लेकिन पिछले दिनों अचानक बिना कारण बताए ही बंद कर दिया था।

इस फ्लाइट की टिकट बुक करने के लिए यात्री लगातार आनलाइन सर्च कर रहे थे, लेकिन फ्लाइट दिखा नहीं रही थी। अब दोबारा से इस फ्लाइट सेवा को शुरू कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए फ्लाइट भरी। इसके बाद यात्रियों को राहत की सांस मिली है।

गाजियाबाद एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों की संख्या ठीक है और यात्री इस फ्लाइट की लगातार मांग रहे थे। इसको देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने फिर से अपनी सेवा को शुरू कर दिया। 

चार दिन ही मिलेगी फ्लाइट की सुविधा 


जयपुर एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक सप्ताह में चार दिन ही यात्रियों को फ्लाइट की सुविधा मिल पाएगी। बताया जा रहा है कि चार दिन से एयर इंडिया का का एक विमान खराब हालात में खड़ा है और फिलहाल उसको ठीक नहीं किया जा सका है। फ्लाइट IX-2872 में 10 जुलाई को तकनीकी खराबी आ गई थी। ये फ्लाइट तब जयपुर से हैदराबाद के लिए रवाना हो रही थी।

लेकिन खराबी के बाद विमान को रोका गया और उसमें बैठे सभी पैसेंजर्स को विमान से उतारा गया। लेकिन तक से अब तक विमान की तकनीकी खराबी को ठीक नहीं किया गया। जल्द ही इसको ठीक होने की उम्मीद है और यह फ्लाइट के लिए तैयार हो जाएगा। इसके लिए कंपनी के इंजीनियर लगातार इसमें आई खराबी को ठीक करने में लगे हुए है।