Movie prime

मथुरा में मालगाड़ी पटरी से उतरी, दिल्ली-आगरा रेल मार्ग बाधित, प्रमुख ट्रेनों का रूट डायवर्जन

 

RNE Network.
 

मथुरा के जैंत इलाके में कोयले से भरी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कोयला ट्रैक पर फैल गया। इससे दिल्ली-आगरा रेल मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। दुर्घटना में किसी की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। दिल्ली-आगरा के अप और डाउन ट्रैक अवरुद्ध हो गए। चौथी लाइन से ही गाड़ियां चल रही थीं।

ad

आगरा कैंट स्टेशन से रेलवे अधिकारी और राहत ट्रेन मौके पर रवाना हुए। कई प्रमुख ट्रेनों जैसे शताब्दी, पंजाब मेल, नंदा देवी एक्सप्रेस, मेवाड़ एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस और संपर्क क्रांति को रोक दिया गया या रूट डायवर्जन किया गया। रेलवे की टीमें ट्रैक सुधारने में लगी हैं। यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। मथुरा-0565-2402008/09, आगरा-0562-2460048/49, धौलपुर-0564-2224726, टूंडला-7392959711, इटावा-7525001249।

123

FROM AROUND THE WEB