Google Data Center : गूगल भारत में बनाएगा एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर
गूगल आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम में एशिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाएगी। यह सेंटर 1 गीगावॉट क्षमता का होगा। राक्टर्स के मुताबिक, गूगल इसमें 50 हजार करोड़ रु. का निवेश करेगी। इसमें से 16 हजार करोड़ रुपए से रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़े फेसिलिटी बनेगी, जो डेटा सेंटर को बिजली सप्लाई करेगी।
यह गूगल का भारत में पहला ऐसा बड़ा प्रोजेक्ट होगा। अप्रैल में गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने कहा था कि वह इस साल दुनिया भर में डेटा सेंटर की क्षमता बढ़ाने के लिए 6.25 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी। आंध प्रदेश के आईटी मंत्रचे नारा लोकेश ने बताया कि विशाखापट्टनम में 3 केबल लेडिंग स्टेशन भी बनेंगे, जिससे हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर होगा।
5 साल में 87 हजार करोड़ की कंपनी बनाएगा भारत
बेंगलुरु भारत ने 2030 तक अपनी पहली 10 अरब डॉलर की साइबर सुरक्षा कंपनी बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए देश एआई आधारित इनोवेशन पर निवेश कर रहा है, ताकि भारतीय स्टार्टअप्स अमेरिका और इजराइल की दिग्गज कंपनियों से आगे निकल सके। एक्सेल वेंचर कैपिटत्त के पार्टनर प्रर्वक स्वरूप के मुताबिक, भारत में कई पूर्व टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव्स एआई से लैस सहाबा सुरक्षा स्टार्टअस शुरू कर रहे हैं, वो अमेरिका की फंडेड कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट्स में पछाड़ रहे हैं।
चीन की अमेरिका को चुनौती, बनाया नया संगठन शंधाई चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के क्षेत्र में अमेरिका को चुनौती देने के लिए नया वैश्विक संगठन बनाया है। वल्र्ड एआई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन का मकसद 4.8 ट्रिलियन डॉलर वाले टेक बाजार में सुरक्षित और समावेशी इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।