सरकार का दावा : छह वर्षों में सृजित हुई 17 करोड़ नई नौकरियां, बेरोज़गारी दर घटी आधी
RNE Network.
देश में पिछले छह वर्षों में लगभग 17 करोड़ नौकरियां सृजित हुई हैं। श्रम और रोज़गार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वर्ष 2017-18 में 47 करोड़ 50 लाख रोजगार सृजन हुआ था जो वर्ष 2023-24 में बढ़कर 64 करोड़ 33 लाख हो गया। इसके अलावा, बेरोज़गारी दर वर्ष 2017-18 में छह प्रतिशत से घटकर 2023-24 में 3.2 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने कहा कि यह रोज़गार सृजन में मज़बूती का संकेत है। इसी अवधि में युवा बेरोज़गारी दर भी 17.8 प्रतिशत से घटकर 10.2 प्रतिशत हो गई है। इस बीच, महिलाओं के कार्यबल में भी वृद्धि हुई है और पिछले सात वर्षों में एक करोड़ 56 लाख से अधिक महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों से जुडी़ हैं। वर्ष 2023-24 में स्व-रोज़गार बढ़कर 58.4 प्रतिशत हो गया है।
मंत्रालय ने इसका श्रेय नवाचारों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स को दिया है। इसमें भारत के लगभग दो लाख मान्यता प्राप्त नवाचार शामिल हैं। इनसे इस वर्ष के अंत तक 17 लाख से अधिक नौकरियां और 118 यूनिकॉर्न सृजित होने की संभावना है। मंत्रालय ने इस वृद्धि के लिए स्किल इंडिया, रोज़गार मेला, पीएम विश्वकर्मा योजना, मनरेगा, पीएम विकसित भारत रोज़गार योजना और लखपति दीदी योजना जैसी कई अन्य पहलों को भी श्रेय दिया है।