सरकार ने लिया बड़ा फैसला: 58 कमांडो 24 घन्टे करेंगे खड़गे की सुरक्षा
Feb 23, 2024, 12:00 IST
आरएनई, नेशनल ब्यूरो। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को केंद्र सरकार जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करेगी। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की उनके खतरे की रिपोर्ट के बाद ये फैसला किया गया है। खुफिया एजेंसियों को खतरे का इनपुट मिला है। इस नई सुरक्षा व्यवस्था में उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा कवर मुहैया कराया जायेगा। इसके तहत 58 कमांडो 24 घन्टे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। खड़गे देश में जहां भी जायेंगे, सुरक्षा दस्ता साथ रहेगा।




