WhatsAppपर परेशान करना भी अब रैगिंग माना जायेगा, बड़ा बदलाव
Updated: Jul 10, 2025, 08:45 IST
RNE Network.
सावधान ! अब भूलकर भी वाट्सएप पर भी कोई सीनियर अपने किसी जूनियर को परेशान न करे, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे। उसे इसकी सजा भी मिल सकती है। क्योंकि अब नियमों में बदलाव हो गया है। इस कारण सावधानी बरतनी जरुरी है।
सीनियर्स द्वारा वाट्सएप पर जूनियर स्टूडेंट्स को परेशान करना भी अब रैगिंग माना जायेगा। यूजीसी ने उच्च शिक्षा संस्थानों को उन वाट्सएप ग्रुप की निगरानी के निर्देश दिए है, जो जूनियर्स को परेशान करने के लिए बनाए गए है। यूजीसी ने कहा है कि एंटी रैगिंग नियम लागू करने में विफलता पर संस्थानों के खिलाफ भी कड़ें कदम उठाए जा सकते है।