Haryana AI Force : हरियाणा में बनेगी 50 हजार युवाओं की एआई फोर्स, 474 करोड़ से पंचकूला व गुरुग्राम में बनेंगे सेंटर
हरियाणा द्वारा एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) में स्किल रखने वाले युवाओं की लंबी फोर्स का गठन किया जाएगा। शुरुआत दौर में हरियाणा सरकार द्वारा 50 हजार एआई स्किल रखने वाले युवाओं की फोर्स बनाई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से हरियाणा को हरी झंडी दिखा दी है। हरियाणा में एआई डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट स्थापित करने पर 474 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
इसमें 142 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ से दी जाएगी, जबकि 332 करोड़ रुपए विश्व बैंक द्वारा हरियाणा को दिए जाएंगे। इस राशि से पंचकूला व गुरुग्राम में एआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाए जाएंगे। इन एआई सेंटर के माध्यम से इन शहरों के इंडस्ट्री व सरकारी कार्यालयों को जोड़ा जाएगा। एआई में स्किल रखने वाले युवाओं को रोजगार के नए अवसर खुलने वाले हैं।
सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए भी एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। ये दोनों सेंटर इसी साल शुरू होने की संभावना है। इस कार्य को एआई फॉर रेजीलायंट जॉब्स अर्बन एयर क्वालिटी एंड नेक्स्ट जेनरेशन स्किल (अर्जुन) योजना के तहत किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हुए हैं।
सरकारी विभागों में भी इस्तेमाल होगा एआई
एआई को हरियाणा सरकार के विभागों में भी लागू किया जाएगा। जिस तरह से 'मेरी फसल-मेरा ब्योरा' का डेटा है, इसी तरह अन्य विभागों में भी कई तरह के डेटा उपलब्ध हैं। इन सभी को एआई से जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सरकारी विभागों में जो भी शिकायतें आती हैं, उन्हें दूर करने में भी एआई का इस्तेमाल होगा। पहले पत्ता लगाया जाएगा कि किस तरह की दिक्कतें हैं।
फिर इन्हें दूर करने के लिए एक मेकेनिज्म बनाया जाएगा, ताकि समस्याओं को समय से दूर कर आमजन को राहत दिलाई जा सके। पंचकूला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डेटा सेंटर बनाया जाएगा, यहां पर राजकीय विभागों की समस्याओं का समाधान करने के लिए टीम बैठेगी। यानी ऑफिशियल वर्क यहीं से किया जाएगा।
उद्योगों के जरिये प्रशिक्षण दिया जाएगा
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हरियाणा के 50 हजार युवाओं को एआई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें ज्यादातर ग्रामीण युवा शामिल होंगे। गुरुग्राम के उद्योगों को एक छत के नीचे लाया जाएगा। ये युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यही नहीं, हरियाणा सरकार में भी जॉब के अवसर प्राप्त होंगे।
दोनों सेंटरों के जरिए युवाओं को बेसिक कंप्यूटिंग सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। महिलाओं को भी एआई से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे भी भविष्य में इसे रोजगार के रूप में अपना सकें। हारट्रोन से डिग्री प्राप्त करने वाले युवाओं को भी इससे जोड़ा जा सकेगा। वे भी एआई में कुशल होंगे।
अब जल्द ही डीपीआर बनाकर भेजी जाएगी
हास्ट्रोन एमडी डा. जे गणेशन ने बताया कि केंद्रीय आर्थिक मामले विभाग में बुधवार को हुई बैठक में हरियाणा ने इस योजना की प्रिलिमनरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट दी। केंद्र ने डिटेल रिपोर्ट भी मांगी तो हरियाणा के अधिकारियों ने पेश की। केंद्र से प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है। अब जल्द ही डीपीआर बनाकर भेजी जाएगी। इसके बाद विश्व बैंक से बजट जारी होगा।

