Movie prime

Cargo Hub : हरियाणा के इस शहर में बनेगा कार्गो एयरपोर्ट, पांच राज्य की मुंबई, दिल्ली से होगी एयर कनेक्टिविटी

एयरपोर्ट क्षेत्र की प्रगति के लिए अहम साबित होगा
 

अंबाला छावनी में बने डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सामने कार्गो हब लाने का प्रस्ताव है। अंबाला से डोमेस्टिक ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल बुकिंग भी हो सकेगी। इसके अलावा उत्तर रेलवे का मंडल और अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन जंक्शन डोमेस्टिक एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर की दूरी पर है। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज और सिविल एविएशन के अधिकारियों के बीच चर्चा भी हुई है। जमीन पड़ी है, बस अधिग्रहण कर इस अहम प्रोजेक्ट को हरी झंडी देने के लिए विज प्रयास में लगे हैं। 

कार्गो हब बनने से उत्तर भारत की सबसे बड़ी थोक कपड़ा मार्केट अंबाला शहर के कारोबारियों को जहां फायदा होगा, वहीं विश्व विख्यात अंबाला कैंट की साइंस इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी भी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा अंबाला में रोजगार के और अवसर खुलेंगे। कारोबारियों को सामान बुक करवाने के लिए आसानी होगी।

मौजूदा समय अंबाला शहर से सटे रेलवे का कंटेनर हब है जहां पर भी दूसरे राज्यों का सामान आता है। कार्गो हब बनने से कोरियर कारोबार करने वालों को भी फायदा होगा। 15 सितंबर 2023 को अंबाला छावनी के डोमेस्टिक एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। करीब 20 एकड़ जमीन पर यह तैयार किया गया है।

इसलिए कार्गो हब है महत्वपूर्ण 

अंबाला छावनी में यह कार्गो हब बनने से कारोबारियों को फायदा होगा। अंबाला दो राज्यों व एक केंद्र शासित प्रदेश से जुड़ा है। अंबाला के साथ पंजाब व हिमाचल प्रदेश की सीमाएं लगती है, जबकि केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ भी है। ऐसे में पंजाब व हिमाचल के सीमावर्ती क्षेत्रों से कारोबारी इस कार्गो हब का फायदा उठा सकेंगे। यहां से कारोबारी अपना सामान बुक करवा सकेंगे।

डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने से पहले सारा डाटा एकत्रित किया गया था कितने लोगों की आवाजाही हो सकती है। इसी तरह अब कार्गो हब बनाने के लिए भी डाटा एकत्रित किया जाएगा। इसमें साइंस इंडस्ट्री, थोक कपड़ा मार्केट, मिक्सी उद्योग है, जबकि इन इंडस्ट्री का सामान देश ही नहीं विदेशों में भी जाता है।

एयरपोर्ट क्षेत्र की प्रगति के लिए अहम साबित होगा

एयरपोर्ट बनना क्षेत्र के लिए यह प्रगति का प्रतीक रहेगा। जहां एयरपोर्ट आता है, उस क्षेत्र का रुतबा बढ़ता है। अंबाला छावनी एक जंक्शन है जोकि चारों तरफ से जुड़ता है। यहा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड एवं अन्य राज्यों लगते हैं। उद्योगपतियों के लिए मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम जैसे शहरों के लिए आवाजाही आसान होगी। एयर कनेक्टिविटी मिलने से उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।