Movie prime

हरियाणा के युवा डालर में करेंगे कमाई, सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला 

विदेश जाने के इच्छुक युवा हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर कर सकते हैं आवेदन
 

हरियाणा सरकार युवाओ को विदेश में नौकरी करके डालर कमाने का मौका देने वाली है।  जिन देशों में भारतीय युवा अवैध तरीके से जाते है, वहां पर हरियाणा सरकार खुद ही वीजा लगवाएंगी और वहां की सरकार से संपर्क करके युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेगी। अब हरियाणा के युवा वहां पर जाकर डालर  व उस देश की विदेशी करेंसी में कमाई करने का मौका मिलेगा।  हरियाणा सरकार अब अपने राज्य के युवाओं को जर्मनी, नार्वे, स्लोवाकिया और रूस में कृषि उत्पादों से जुड़े कारखानों और वेयरहाउसिंग परियोजनाओं में काम करने का मौका प्रदान करेगी। रूस और जर्मनी में 50-50 और स्लोवाकिया तथा नार्वे में 25-25 युवाओं को रोजगार के लिए भेजा जाएगा।


राज्य के किसी युवा को विदेश में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को विदेश में नौकरियों के लिए भेजने की प्रक्रिया आरंभकर रखी है। विदेश जाने के इच्छुक युवाओं को हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड के पोर्टल पर जाकर इन नौकरियों के लिए 11 जुलाई तक आवेदन करना होगा। हरियाणा सरकार तीसरी बार राज्य के युवाओं को अपने स्वयं के प्रयासों से रोजगार के लिए विदेश भेज रही है।

अब से पहले इजरायल में 225 युवाओं का विभिन्न रोजगार कार्यों के लिए चयन हुआ था, जिसमें से 180 युवा इजरायल में काम कर रहे हैं, जबकि बाकी के जाने की प्रक्रिया चालू है। दुबई में 100 युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया था, जिनके कौशल विकास का काम चल रहा है। कौशल विकास की प्रक्रिया पूरी होते ही हरियाणा के यह युवा नौकरियों के लिए दुबई पहुंच जाएंगे। यूरोपीय देशों में करीब पांच हजार नसों की जरूरत है। हरियाणा सरकार की ओर से यूरोपीय देशों में भी नर्सों को भेजा जाएगा। किस देश में कितनी नर्से जानी हैं, इसकी जानकारी राज्य सरकार को प्राप्त होते ही नर्सों को विदेश भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

हरियाणा सरकार की गारंटी पर विदेश जाएंगे युवा 
 

पूरे देश में केरल के बाद हरियाणा सरकार एकमात्र ऐसी सरकार है, जो स्वयं  के हस्तक्षेप और जिम्मेदारी के साथ अपने राज्य के युवाओं को विदेश में रोजगार के लिए भेजती है। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी इजरायल में युवाओं को नौकरियों के लिए भेजा गया था। लेकिन पूरे देश में हरियाणा सरकार ने अपने राज्य के युवाओं को कौशल रोजगार निगम के माध्यम से विदेश भेजने की शुरुआत कर रखी है।

विदेश जाने के लिए आवेदन हुए शुरू 
 

पोर्टल पर सभी नौकरियों के नियम और शर्तें अपलोड, 11 तक करें आवेदन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सलाहकार (विदेश सेवाएं) डा. पवन चौधरी ने बताया कि जिस राज्य के करीब 150 युवाओं को जर्मनी, नार्वे, स्लोवाकिया और रूस में रोजगार के लिए भेजा जाएगा। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर सभी नौकरियों के नियम और शर्तें दर्ज हैं। इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है।

डा. पवन के अनुसार हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी स्वयं की देखरेख में राज्य के युवाओं को विदेश में सुरक्षित तरीके से भेजने के लिए प्रयासरत हैं। डोंकी तरीके से विदेश जाने वालों पर रोक लगाने तथा डॉकी प्रक्रिया को अपनाने वाले एजेंटों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए हरियाणा सरकार ने कानून भी बनाया है।