टेलर कन्हैया के बेटे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की, हत्या के आरोपियों की जमानत के खिलाफ दी थी याचिका
Sep 3, 2025, 09:42 IST
RNE Network.
उदयपुर के बहु चर्चित टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड की गूंज अब भी सुनाई दे रही है। पिछले काफी दिनों तक तो इस हत्याकांड पर बनी फिल्म ' उदयपुर फाइल्स ' चर्चा में रही। इस फिल्म की रिलीज का मसला न्यायालय तक पहुंचा। जिसमें फिल्म निर्माताओं के साथ टेलर कन्हैयालाल की पत्नी व बेटे भी न्यायालय तक गये। पीएम से मिलने की गुहार भी लगाई।
अब एक बार फिर ये मामला चर्चा में है। उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद जावेद की जमानत के खिलाफ एनआइए व कन्हैयालाल के बेटे की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने जमानत देने के राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले में दखल से इंकार कर दिया। वर्ष 2022 में कन्हैया की हत्या कर दी गयी थी।