ग्रीष्मावकाश के अवकाश के बाद आज से सभी बेंचों में सुनवाई शुरू होगी
Jul 14, 2025, 08:37 IST
RNE Network.
सुप्रीम कोर्ट में ग्रीष्मावकाश आज से समाप्त हो जायेगा। आज से सुप्रीम कोर्ट की सभी बेंचों में सुनवाई आरम्भ हो जाएगी। आज से सुप्रीम कोर्ट का विधिवत पूरा कामकाज अवकाश समाप्त होने के कारण आरम्भ हो जायेगा।
ग्रीष्मावकाश में तीन नए जजों जस्टिस एन वी अंजारिया, जस्टिस विजय विश्नोई व जस्टिस ए एस चंदुरकर ने शपथ ली थी, जिससे जजों के सभी 34 पद भरे हुए है। कोर्ट में आने वाले दिनों में वक्फ संशोधन विधेयक को दी गई चुनोती पर आदेश आने की संभावना है।