Train Derailed : मूसलाधार बारिश से रेलगाड़ी की बोगी पटरी से उतरी, दिल्ली, पंजाब से जाने वाली ट्रेन रुकी
मानसून के चलते बुधवार रात व वीरवार को देशभर के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है। इसके कारण जहां पर जगह-जगह पर जलभराव हो गया है। इसी तरह जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के लखनपुर क्षेत्र में वीरवार सुबह तेज बारिश के बीच जम्मू-पठानकोट रेल मार्ग पर मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतर गईं। दो बोगियों को ट्रक से उतरने के बाद रेलवे लाइन ठप हो गई। इसके चलते यात्री गाड़ियों का ठहराव भी रुक गया।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब खाली मालगाड़ी जम्मू से पंजाब लौट रही थी। मूसलाधार बारिश के चलते लखनपुर क्षेत्र में ट्रैक पर पानी भर गया और उसके साथ बहकर आए पत्थर व मलबे ने रेलवे पटरियों को नुकसान पहुंचाया। इस कारण दो बोगियां पटरी से उतर गईं। हालांकि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
हादसे का पता चलते ही ट्रेनों को पाठनकोट, लखनपुर में रोका
रेलवे अधिकारियों को वीरवार सुबह जैसे ही पता चला कि मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई तो जम्मू आने वाली ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पठानकोट, लखनपुर और जालंधर में रोक दिया गया। मौके पर पठानकोट से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गई, जिसने लगभग ढाई घंटे की मशक्कत के बाद पटरी से उतरी बोगियों को हटा दिया।
हालांकि, ट्रैक पर जमा मलबा हटाने और तकनीकी खामी दूर करने में अधिक समय लगा। रेलवे इंजीनियरों की टीम ने लगातार 12 घंटे काम करके शाम छह बजे तक ट्रैक को पूरी तरह बहाल कर दिया। हादसे के कारण झेलम एक्सप्रेस सात घंटे देरी से, हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से, सियालदाह एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से, दिल्ली-कटड़ा वंदे भारत तीन घंटे देरी से जम्मू पहुंची और रवाना भी उतनी ही देरी से हुई।