Movie prime

पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन तस्करी, श्रीगंगानगर के खेत में मिला नशे का ये पैकेट

 

RNE Network.

श्रीगंगानगर के भारत पाक सीमा से सटे संगतपुरा गांव में रविवार शाम पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में हेरोइन गिराई। ड्रोन करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर घुस आया और खेत में पीले रंग का पैकेट गिराकर लौट गया। 
 

किसान हरकीर्तन सिंह को नरमा की फसल में संदिग्ध पैकेट मिला, जिस पर कोड वर्ड में कुछ लिखा था। सूचना पर बीएसएफ व पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने 522 ग्राम वजनी पैकेट जब्त किया, जिसमें 480 ग्राम हेरोइन थी।
 

जब्त हेरोइन की बाजार कीमत करीब ढाई करोड़ है। एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि बीएसएफ के सहयोग से रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। ड्रोन की दिशा व तकनीकी जानकारी जुटाई जा रही है। आशंका है कि इसकी डिलीवरी लेने पंजाब के ड्रग्स माफिया के गुर्गे क्षेत्र में सक्रिय हो सकते है।