Hisar Airport : हिसार से जयपुर के लिए फ्लाइट शाम 5.35 बजे भरेगी उड़ान, इतना किराया किया निर्धारित
महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार से जयपुर रूट पर 12 सितंबर से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी। हिसार से जयपुर जाने वाली पहली फ्लाइट को सीएम नायब सैनी ऑनलाइन ही हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ कर सकते हैं। 5 हालांकि उनका किसी भी तरह का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है।
तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों के बुधवार को मीटिंग हुई। मीटिंग में अधिकारियों के बीच चर्चा हुई कि सीएम ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे तो एयरपोर्ट के अंदर केवल निर्धारित लोगों की एंट्री के साथ कार्यक्रम होगा। अगर बाहर कार्यक्रम होगा तो चंडीगढ़ की हवाई सेवा के दौरान किए कार्यक्रम की तरह बाहर परिसर में टेंट लगाया जाएगा।
12 सितंबर को हिसार से जयपुर रूट पर हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इस फ्लाइट का समय शाम 5 बजकर 35 मिनट है। पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता का कहना है कि अभी सीएम के कार्यक्रम को लेकर कोई शेड्यूल नहीं आया है। गुरुवार शाम तक स्थिति पूरी तरह हो जाएगी क्लियर।
पांच की बजाय अब 1 घंटे 5 मिनट में पहुंच पाएंगे जयपुर
हिसार से जयपुर के लिए 1957 रुपए का किराया रखा गया है। हिसार से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने में 1 घंटा 5 मिनट का समय लगेगा। हर शुक्रवार को यह फ्लाइट हिसार से जयपुर जाएगी और सुबह जयपुर से हिसार आएगी। अभी रोड से हिसार से जयपुर जाने में 5 घंटे का समय लगता है।
जयपुर की फ्लाइट की आधी सीटें बुक
एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है एलाइंस एयर के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि पहली फ्लाइट की आधी से ज्यादा टिकटें बुक हो चुकी है। 12 सितंबर तक बुकिंग खुली रहेगी।