इंदौर में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत, कई घायल
RNE Network.
मध्य प्रदेश के इंदौर में रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शहर के कलानी नगर रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, इंदौर के एयरपोर्ट रोड पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और कई ई-रिक्शा सहित वाहनों को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को अंधाधुंध टक्कर मारी। एक मोटरसाइकिल ट्रक के नीचे फंस गई और घर्षण के कारण उसमें आग लग गई, जो तेज़ी से फैल गई और ट्रक को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।