Movie prime

हरियाणा में ईएसआइ कार्ड धारकों के लिए बनेगा आईसीयू, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ 

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने इसकी मंजूरी दे दी
 

हरियाणा में ईएसआइ कार्ड धारकों के गंभीर मरीजों का इलाज आसन होने वाला है। फिलहाल ईएसआई अस्पताल में गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा नहीं मिलती थी, लेकिन अब कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने इसकी मंजूरी दे दी है। फरीदाबाद के सेक्टर-आठ ईएसआइ अस्पताल से जुड़े कार्डधारकों को अब वहीं गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज मिल सकेगा। 

मरीजों को रेफर के झंझट से राहत मिल जाएगी। ईएसआइ कारपोरेशन (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) की ओर से अस्पताल के प्रथम तल पर आईसीयू के लिए भवन बनाया जा रहा है। भवन निर्माण के पूरा होने के बाद यहां मानक के अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। प्रथम चरण में यहां आठ बिस्तर का आईसीयू चालू किया जाएगा।

वर्तमान स्थिति की बात करें तो ईएसआइ कार्डधारकों के लिए तीन नंबर के ईएसआइसी मेडिकल कालेज के अस्पताल में 120 बिस्तर का आईसीयू चल रहा है। यह अस्पताल ईएसआइसी, मुख्यालय, दिल्ली के संचालन में है, जबकि सेक्टर-आठ का ईएसआइ अस्पताल ईएसआइ हेल्थ केयर विभाग, हरियाणा के अंतर्गत चल रहा है। ईएसआइ कार्डधारक के वेतन में से स्वास्थ्य सेवा की एवज में जो राशि कटती है। वही कारपोरेशन के पास जमा होती है।

कारपोरेशन की जिम्मेदारी भवन निर्माण और अस्पतालों में ढांचागत व्यवस्था करने की है। ईएसआइ हेल्थ केयर विभाग का कार्य अस्पताल को संचालित करने का है। अब कारपोरेशन सेक्टर-आठ में आईसीयू का भवन बना रहा है। भवन बनने के बाद ईएसआइ हेल्थ केयर विभाग विशेषज्ञ चिकित्सकों और स्टाफ की नियुक्ति करेगा।

बता दें कि छह जुलाई, 1993 को यहां ईएसआइ अस्पताल की शुरुआत की गई थी। उस समय से यहां 50 बिस्तर का अस्पताल चल रहा है। इस अस्पताल से लगभग पांच लाख कार्डधारक जुडे हैं। ओपीडी में प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज आते हैं। गंभीर अवस्था में आपातकालीन विभाग में महीने भर में लगभग एक हजार मरीज आते हैं। 

इनमें से डि-हाइड्रेशन, छाती में दर्द, हार्ट अटैक, लकवा ग्रस्त तथा दुर्घटना में घायल होने पर लगभग 100 मरीजों को आइसीयू की जरूरत पड़ती है। मगर आइसीयू न होने के कारण मरीजों को तीन नंबर के ईएसआइसी अस्पताल में रेफर किया जाता है।

इन मरीजों को किया गया रेफर पिछले कई दिनों में वल्लभगढ़ के आसपास के कई मरीज जब सेक्टर-आठ ईएसआइ अस्पताल पहुंचे तो वहां आईसीयू की सुविधा न होने पर तीन नंबर ईएसआइसी अस्पताल रेफर किया गया। कई मरीज डिहाइड्रेशन की बेहद गंभीर स्थिति में थे। पीड़ित नानक चंद, संजीव मिश्रा, वाणी, ओम प्रकाश तथा मनोरमा पहले सेक्टर-आठ अस्पताल आए थे, बाद में उन्हें रेफर कर दिया गया।