Movie prime

आज भारतीय नोसेना में शामिल होगा ' इक्षक ', इक्षक है नया सर्वे स्वदेशी पोत, देश के लिए गर्व की बात

 

RNE Network.

भारतीय नोसेना को अब रक्षा मंत्रालय लगातार मजबूत करता जा रहा है। इस प्रक्रिया में सबसे गर्व की बात यह है कि अब देश में बनने वाले उपकरणों से हमारी नोसेना को बेहद शक्तिशाली बनाया जा रहा है।
ad1

नोसेना का नया स्वदेशी सर्वे पोत ' इक्षक ' ( मार्गदर्शक ) 6 नवम्बर को कोच्चि में कमीशन किया जायेगा। यह हाई - रिजॉल्यूशन इको साउंडर तकनीक से लैस पोत 80 प्रतिशत स्वदेशी उपकरणों से सुसज्जित है। इसका निर्माण कोलकाता स्थित जीआरएसई ने किया है।

FROM AROUND THE WEB