internet down : हरियाणा के इस जिले में जमीन से आसमान तक पुलिस कर रही निगरानी, इंटरनेट किया बंद
सुरक्षा कारण के चलते नूंह जिले में वायस काल को छोड़कर इंटरनेट सहित सभी सेवाएं की सस्पेंड
नूंह में सोमवार को होने वाली बृजमंडल जलाभिषेक शोभा यात्रा को लेकर सरकार सतर्क है। इस दौरान किसी प्रकार की शांति भंग नहीं हो इसके लिए प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है। यात्रा को लेकर नूंह जिले में जमीन से आसमान तक निगरानी की जा रही है। जहां पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई और हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस दौरान अगर कोई कानून हाथ में लेते हुए मिलेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई क जाएगी।
इसके लिए छह ड्रोन आसमान में उड़ान भर रहे है और 2500 पुलिस कर्मियों की तैनात की गई है। इसके अलावा जिले की सीमाओं को बाहर से सील कर दिया है और इसके लिए 30 नाके लगाए गए है। इस दौरान बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की वीडियो बनाई जा रही है। सुरक्षा कारणों को देखे हुए नूंह जिले में इंटरनेट सेवा के साथ एसएमएस सेवा को भी बंद कर दिया है। खुद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजय कुमार इस पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
नूंह के पाहड़ी क्षेत्र में चलाया सर्च अभियान
पुलिस सुरक्षा के मामले में कोई भी कमी नहीं रखना देना चाहित है। इसलिए नूंह के पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की पहचान की गई और पता लगाया गया कि कोई असामाजिक तत्व यहां पर तो नहीं है। पहाड़ी क्षेत्रों में सभी स्थानों की पहले से छानबीन की जाए और जिले के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर पुलिस बल की व्यापक तैनाती की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
नूंह जिले में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह से की बंद
नूंह जिले में व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने पहले ही इंटरनेट की सेवाओं को ठप कर दिया है। इंटरनेट की सेवा 13 जुलाई रात नौ बजे बंद कर दिया है और यह सेवाएं 14 जुलाई यानी सोमवार रात को नौ बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान वायस काल को छोड़कर मोबाइल की सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को भी बंद किया गया है।