India-Africa Match : न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में होगा भारत-अफ्रीका का टी-20 मैच, स्टूडेंट को 300 रुपये में मिलेगी टिकट
स्टूडेंट टिकट 300-500 रुपए में, जनरल टिकट 1000 का
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में होना है। इसके लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने अपनी तैयारी कर ली है। कुछ दिनों में टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी। सबसे कम टिकट 300 रुपए की होगी। 1000 स्टूडेंट टिकट होगी, जो 'पहले आओ पहले-पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी। 1000 टिकट के बाद स्टूडेंट टिकट 500 रुपए में दी जाएगी। सबसे महंगी टिकट 25 हजार रुपए में लेवल-2 लॉन्ज की होगी।
जनरल टिकट 1000 रुपए से शुरू होंगी और 1500 तक उपलब्ध सोंगी। ये स्टेडियम के दोनों अपर टिपर की होंगी। टेरेस टिकट के रेट 3000 रुपए से 7500 रुपए तक होंगे। ये टिकट हरभजन सिंह पैवेलियन की होगी। पीसीए ने टी20 मैच देखने आने वाले फैंस के लिए खास इंतजाम किया है। स्टेडियम में कई जगह पर वॉटर स्टॉल के साथ नेविगेशन स्टैंड भी लगाए जाएंगे, ताकि फैंस आसानी से अपने चॉक्सर और गेट का पता लगा सकें।
दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज टिकट और दाम
1. पैवेलियन बॉक्स (लेवल 2) 20,000 रुपए
2. कॉरपोरेट बॉक्स (लेकल 2) 17,500 रुपए
3. लाउंज (लेबल-2) 25,000 रुपए
4. बौक्स (लेवल-1) 12,000 रुपए
5. लाउंज (लेवल-1) 20,000 रुपए
6. नॉर्थ पैवेलियन बॉक्स 8,000 रुपए
7. हरभजन सिंह पैवेलियन 7,500 रुपए
8 टेरेस एलटी (नॉर्थ साउथ) 5,000 रुपए
9. टैरेस एलटी (ईस्ट वेस्ट) 3,000 रुपए
10. अपर रिया (नॉर्थ व साउथ) 1,500 रुपए
11. अपर टियर (ईस्ट व वेस्ट) 1,000 रुपए
12. स्टूडेंट टिकट (पहले 1000) 300 रुपए
13. स्टूडेंट टिकट (1000 के बाद) 500 रुपए
टिकट की पहले से ही डिमांड है
पीसीए प्रेसिडेंट अमरजीत मेहता ने बताया कि अभी से टिकट को डिमांड हाई है। जाल्द ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टिकट सेल ओपन हो जाएगी। पैस इन्हें बुक करवा सकते हैं। हम अपने स्टार प्लेयर्स को सम्मानित करेंगे। उम्मीद है कि टीम का हौसला बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा फैस आएंगे। ग्राउंड हाउसफुल होगा।

