Movie prime

भारत बना विश्व का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार, यात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि

 

RNE Network.

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार बन गया है। नागर विमानन सचिव समीर कुमार सिन्हा ने कहा है कि देश के विमान बेड़े की संख्या 2014 में 395 की तुलना में 2025 में बढ़कर 844 हो गई है, जो दोगुने से भी अधिक है।
 

उन्‍होंने नागर विमानन मंत्रालय के अधीन नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में कहा कि पिछले एक दशक में, देश में यात्रियों की संख्‍या में प्रतिवर्ष औसतन 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि माल ढुलाई में 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। श्री सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा कोई निश्चित मानक नहीं है, बल्कि एक सतत यात्रा है जिसके लिए सतर्कता, अनुपालन और जवाबदेही की आवश्यकता होती है।
 

नागर विमानन महानिदेशालय के महानिदेशक, फैज अहमद किदवई ने सक्रिय सुरक्षा निगरानी और वैश्विक समन्वय के प्रति नियामक की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भारतीय वायुयान अधिनियम, 2024, राज्य सुरक्षा कार्यक्रम और राष्ट्रीय विमानन सुरक्षा योजना के कार्यान्वयन सहित प्रमुख पहलों की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की।
 

इस कार्यक्रम में तीन तकनीकी सत्र आयोजित किए गए जिनमें सुरक्षा संबंधी चुनौतियों पर चर्चा की गई, जिनमें रनवे अतिक्रमण, विमानन में सकारात्मक सुरक्षा कार्य और रखरखाव त्रुटि शामिल थे।

FROM AROUND THE WEB