India -Pakistan cricket match : भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की होगी भिड़ंत, एशिया कप का शेड्यूल जारी
भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम सितंबर माह में आमने-सामने होगी। यह मैच यूई में खेला जाएगा। यूई में एशिया कप का टी 20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) द्वारा की जा रही है। एशिया कप आठ से 28 सितंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है। ढाका में वीरवार को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक के बाद यह निर्णय किया गया। इसमें बीसीसीआइ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला वर्चुअली रूप से शामिल हुए। एसीसी के सभी 25 सदस्य देशों ने आयोजन स्थल पर चर्चा में हिस्सा लिया।
बीसीसीआइ ने उसकी मेजबानी में होने वाले एशिया कप के लिए यूएई को चुना है और भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाने की संभावना है। कार्यक्रम पर अब भी विचार-विमर्श चल रहा है। यह टूर्नामेंट सितंबर में दो सप्ताह से थोड़ा अधिक समय तक चलेगा। इसे महीने के अंतिम सप्ताह से पहले समाप्त करना होगा क्योंकि इसी समय भारत को वेस्टइंडीज के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी है। बीसीसीआइ सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि हमारे उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एसीसी बैठक में शामिल हुए। वह सदस्यों को जानकारी देंगे। मैं अटकलों पर विश्वास नहीं करता इसलिए आपको कुछ दिनों में आधिकारिक तौर पर पता चल जाएगा।
इन छह देशों की टीम लेगी भाग
यह टूर्नामेंट आइसीसी टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के तहत टी-20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। सभी मैच 28 सितंबर से पहले समाप्त हो जाएंगे। इस बार टूर्नामेंट में पिछले संस्करण की छह टीमों की जगह आठ टीमें खेलेंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। अंतिम तीन टीमें एसीसी प्रीमियर कप के प्रदर्शन के आधार पर चयनित हुई हैं। सूत्रों के मुताबिक, अगर ड्रा अपेक्षित रूप से होता है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले हो सकते हैं।
एक ग्रुप चरण में और एक सुपर फोर में। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने फिलहाल आधिकारिक पुष्टि से इन्कार किया है लेकिन बातचीत जारी रहने की बात कही है। नकवी ने कहा कि हम बीसीसीआइ के साथ बातचीत कर रहे हैं और उम्मीद है कि लंबित मुद्दों का समाधान भी जल्द हो जाएगा। यह मामला मुख्य रूप से एसीसी और बीसीसीआइ के बीच है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम लंबित मुद्दे का समाधान निकाल लेंगे और एशिया कप का आयोजन भी होगा।