Movie prime

India-Africa T20 : भारत-दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट मैच होगा हाई स्कोरिंग, आज चंडीगढ़ में होंगी दोनों टीम आमने-सामने 

न्यू पीसीए स्टेडियम मुल्लांपुर में होने वाला भारत व अफ्रीका का टी 20 मैच हााई स्कोरिंग हो सकता है
 

न्यू पीसीए स्टेडियम मुल्लांपुर में आज टी-20 मैच के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगे। इस स्टेडियम में भारतीय पुरुष टीम का यह पहला इंटरनेशनल मैच है। मजेदार बात यह है कि 22 नवंबर 1993 में पीसीए के पुराने मोहाली वाले स्टेडियम का पहला मैच भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही हुआ था। उस मैच में भारत की टीम जीती थी। वीरवार को टी-20 मैच में फैस को जीत की उम्मीद होगी।

हाई-स्कोरिंग हो सकता है मैच

न्यू पीसीए स्टेडियम मुल्लांपुर में होने वाला भारत व अफ्रीका का टी 20 मैच हााई स्कोरिंग हो सकता है। यह मैदान हाई स्कोरिंग है। इससे पहले हुए मैचों में बल्लेबाजों के अनुरूप ही मैदान रहा है। ऐसे में भारत व अफ्रीका के बीच में होने वाले इस मैच में दर्शकों को चौक्के व छक्कों का आनंद मिलने वाला है। डोमेस्टिक टी20 में यहां टॉप स्कोर जेएंडके (238/2) का है। आईपीएल में मुंबई की टीम 228 रन बना चुकी है।

पंजाबी तिकड़ी मैदान पर

होम ग्राउंड पर पंजाबी तिकड़ी मैदान पर जौहर दिखाएगी। ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल बल्ले से दम दिखाएंगे, वहीं बॉलिंग में अर्शदीप सिंह रफ्तार और स्विंग दिखाएंगे। पांच बजे खुलेंगे भारत दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए स्टेडियम के गेट भारत व अफ्रीका के बीच में होने वाले टी 20 मैच के लिए पांच जगह पर पार्किंग बनाई गई है। इसके अलावा मैच के लिए पांच बजे स्टेडियम के गेट खुल जाएंगे। 

स्टेडियम तक पहुंचने के लिए इन रूट से जाएं

दक्षिण मार्ग की तरफ से मुल्लांपुर-चंडीगढ़ बैरियर से बाएं मुड़कर बद्दी-कुराली रोड की तरफ जाएं। ओमैक्स शिप बिल्डिंग के पास बाएं मुड़ें और पीआर-7 (एयरपोर्ट रोड) लें और वहां से बाएं मुड़कर स्टेडियम रोड की तरफ जाएं। बद्दी-कुराली रोड पर आगे बढ़ते समय ईको सिटी-1 टाउनशिप के पास बाएं मुड़ें और पीआर-6 रोड लेकर स्टेडियम रोड पर पहुंचे। एयरपोर्ट रोड की तरफ से बद्दी-कुराली से आ रहे हैं तो पीआर-7 रोड पर सीधे जाते समय दाएं मुड़ें और स्टेडियम रोड की तरफ जाएं। कुराली से आने वाले लोग भी दाएं मुड़कर स्टेडियम रोड की तरफ जा सकते हैं। 

पीजीआई मध्य मार्ग से सौधे बद्दी-कुराली रोड की तरफ जाएं और पीआर-7 (एयरपोर्ट रोड) पर बाएं मुड़ें। वहां से बाएं मुहकर स्टेडियम रोड पर जाएं। मुल्लांपुर चंडीगढ़ बैरियर से कुराली की तरफ बाएं मुड़कर और ईको सिटी-1 टाउनशिप के पास बाएं मुड़कर पीआर-6 रोड से स्टेडियम तक पहुंचे।
 

FROM AROUND THE WEB