Indian Air Force : अमेरिका और रूस के बाद भारतीय वायुसेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायुसेना बनी
Oct 17, 2025, 12:26 IST
RNE Network.
भारतीय वायु सेना को आज तेजस Mk-1A विमान मिलने वाला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नासिक में तेजस LCA Mk1A लड़ाकू विमान का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री HTT-40 प्रशिक्षण विमान के लिए दूसरी उत्पादन सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे। यह सुविधा भारतीय वायु सेना की समग्र शक्ति और क्षमता में वृद्धि करेगी।
तेजस लड़ाकू विमान का निर्माण बेंगलुरु स्थित दो मौजूदा संयंत्रों में किया जा रहा है, जहाँ सालाना 16 जेट विमानों का उत्पादन होता है। यह देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस नए विमान में आधुनिक रडार प्रणाली के साथ-साथ आधुनिक आक्रमण क्षमताएँ भी हैं।
यह लड़ाकू विमान 2200 किमी प्रति घंटे की गति से उड़ान भर सकता है और हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता रखता है।