Military General : भारतीय सेना प्रमुख की बड़ी चेतावनी, बोले अगला युद्ध जल्द हो सकता है
भारत सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का रविवार को बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि अगला युद्ध् जल्द ही हो सकता है। आपरेशन सिंदूर केवल इसकी शुरुआत थी। अगले युद्ध् को लेकर हम सबको तैयार रहना चाहिए और शांति बनाए रखने के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ने की जरूरत है। अगले युद्ध् को लेकर हम सबने मिलकर इसकी तैयारी करनी होगी।
यह युद्ध् अकेले सेना द्वारा नहीं जीता जा सकता, बल्कि हम सबकों मिलकर लड़ने की जरूरत है। सेना प्रमुख आइआइटी-मद्रास में चार अगस्त को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, लेकिन रविवार को इसकी वीडियो जारी की गई है। आपरेशन सिंदूर एक संपूर्ण राष्ट्र का दृष्टिकोण था। सेना को यह तय करने की खुली छूट दी गई थी कि क्या करना है।
इस तरह का आत्मविश्वास, राजनीतिक स्पष्टता, राजनीतिक दिशा हमने पहली बार देखी। प्रतिबंधों की कोई शर्त न होने से सेना का मनोबल बढ़ता है। इस तरह इसने जमीनी स्तर पर सेना के कमांडरों को अपनी समझ के अनुसार कार्य करने में मदद की। उन्होंने कहा कि सेना ने 25 अप्रैल को हमने उत्तरी कमान का दौरा किया, जहां हमने सोचा, योजना बनाई, उसकी संकल्पना की और नौ में से सात ठिकानों पर अपनी योजना को अंजाम दिया।
इन ठिकानों को नष्ट कर दिया गया और इसमें कई आतंकवादी मारे गए है। भारतीय सेना ने जिस तरीके से हमला किया था, उसकी पाकिस्तान को उम्मीद तक नहीं थी। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान की रणनीति का अपने तरीके से मुकाबला किया। जनता तक संदेश पहुंचाने के लिए इंटरनेट मीडिया और अन्य माध्यमों का इस्तेमाल किया। इस तरह आप जनता को प्रभावित कर सकते हैं।