आज अंतरिक्ष से रवाना होंगे भारतीय यात्री शुभांशु शुक्ला
Jul 14, 2025, 08:17 IST
RNE Network.
एक्सीओम - 4 मिशन पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन ( आइएसएस ) पर गये भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सोमवार यानी आज पृथ्वी के लिए रवाना होंगे।
रविवार को विदाई भाषण में शुक्ला ने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के शब्दों को दोहराते हुए कहा, आज भी भारत ऊपर से ' सारे जहां से अच्छा ' दिखता है। यात्रा के अनुभव साझा करते हुए शुभांशु शुक्ला ने कहा , यह मेरे लिए शानदार यात्रा रही है।
18 दिन के वैज्ञानिक प्रयोगों के बाद शुक्ला तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सोमवार आज भारतीय समयानुसार शाम 4 .35 बजे रवाना होंगे और 15 जुलाई को दोपहर तीन बजे पृथ्वी पर पहुंचेंगे। इस वक्त आइएसएस पर 11 अंतरिक्ष यात्री है, जिनमें से 7 ' एक्सपीडिसन 73 ' के और 4 ' एक्सीओम -4 ' के यात्री है।