Indian T20 Team : भारतीय क्रिकेट की टी 20 टीम की घोषणा, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
यूएई में अगले माह होने वाले टी 20 के एशिया कप के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इसमें जहां कई खिलाड़ियों का चयन नहीं होने पर फैंस को निराश कर दिया। वही भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं करने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन उनका चयन भी हुआ और उनको टीम में महत्वपूर्ण जगह दी गई।
शुभमन गिल को टी 20 टीम में भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसे में उनको उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने संकेत दिए है कि भविष्य में उनको क्रिकेट के तीनों फार्मेट में कप्तान सौंपे जाना है। इसके अलावा टी-20 प्रारूप में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई, लेकिन श्रेयस अय्यर विकल्पों की अधिकता के कारण टीम में जगह बनाने से चूक गए। एशिया कप नौ सिंतबर से शुरू होगा और भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है।
25 वर्षीय गिल का अंतिम टी-20 मुकाबला 2024 में श्रीलंका के विरुद्ध पल्लेकेले में खेला था। इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद गिल का चयन तय माना जा रहा था, लेकिन बड़ा प्रश्न था कि अगर गिल की वापसी होती है तो उन्हें किस क्रम पर खिलाया जाएगा।
फिलहाल अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन बतौर आरंभिक जोड़ी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में या तो गिल को सीधे ओपनिंग में लाया जाए या फिर सैमसन को मध्यक्रम में उतारा जाए। तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा आते हैं। अगरकर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे समस्या को अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि अब शीर्षक्रम के लिए अधिक विकल्प हैं। शुभमन शानदार फार्म में हैं और परिस्थितियों के अनुसार अंतिम एकादश का चयन किया जाएगा।
श्रेयस अय्यर की अनदेखी
चौंकाने वाला फैसला श्रेयस अय्यर को बाहर रखना रहा। उन्होंने इस साल पंजाब किंग्स को आइपीएल फाइनल तक पहुंचाया और पिछले साल केकेआर को ट्राफी जिताई थी, लेकिन टीम में पहले से मौजूद बल्लेबाजी विकल्पों ने उनका रास्ता रोक दिया।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला है। अक्षर पटेल आलराउंडर के रूप में लचीलापन देते हैं। वाशिंगटन सुंदर को स्टैंडबाय में रखा गया है। हालांकि हेड मुख्य कोच गौतम गंभीर उन्हें पहली पसंद का आलराउंडर मानते हैं।
भारत की एशिया कप टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव। स्टैंडबाय : प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरैल, यशस्वी जायसवाल।
एशिया कप में भारत का कार्यक्रम (ग्रुप चरण)
10 सितंबर, बनाम यूएई
14 सितंबर, बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर, बनाम ओमान