इंडियन रेलवे ने की बड़ी तैयारी, देश के इन रुटों पर चलेगी 100 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, देखें यहां
Jul 21, 2025, 16:42 IST
Amrit Bharat Express : इंडियन रेलवे के द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा यात्रियों की सहूलियत पर काम किया जा रहा है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। जल्द ही पूरे भारत में 100 से अधिक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन मिडिल क्लास और आर्थिक रूप से कमजोरी यात्रियों के लिए चलाई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार से 4 नए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन किया। चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी जल्दी मिलते ही पूरे देश में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की संख्या बढ़कर साथ हो गई।
अमृत भारत ट्रेन को पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक के साथ में एक इन इंडिया पल के अंतर्गत तैयार किया है। इस ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटे है। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य मिडिल क्लास और गरीब वर्ग के लोगों को के फायदे यात्रा प्रदान करना है जिसकी वजह से देश में अधिक से अधिक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने पर ध्यान दिया जा रहा है।
इस ट्रेन में आपको फोल्डेबल टेबल, मोबाइल होल्डर,बॉटल होल्डर,तेज मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सिटी रेडियम रोशनी वाले फर्स्ट स्ट्रिप्स और एयरलाइन की तरह लाइटिंग मिलेगी। सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी यह ट्रेन बेहद खास है। नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश बिहार यूपी झारखंड राजस्थान हरियाणा समेत कई रुटो पर चलाई जाएगी।