अमेरिका के चाल से भारत की बढ़ी परेशानी, देश में फिर से तेल के रेट में हो सकती है जबरदस्त बढ़ोतरी
Jul 21, 2025, 16:38 IST
Petrol price hike : डोनाल्ड ट्रंप जब से अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं तब से वैश्विक अर्थव्यवस्था हिल गई है। सभी डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ हंटर चलाते हैं तो कभी ऑर्डर पर आर्डर देते हैं। डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के बॉस बनना चाहते हैं और वह नेता से अधिक बिजनेसमैन के तरीके पर काम करते हैं।
ज्यादातर देशों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देशों को टॉर्चर करके अमेरिका का खजाना भरना चाहते हैं। ज्यादातर देशों को डोनाल्ड ट्रंप धमकियां देते हैं और अब ट्रंप का नजर रूस पर है।
रूस पहले कई बार डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों को नजर अंदाज कर दिया है तो अब डोनाल्ड ट्रंप रूस के दोस्त भारत पर तेरी नजर किए हैं। सभी देशों पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है जो रस से तेल खरीदते हैं।
भारत रूस से कच्चा तेल खरीदता है। ट्रम्प के धमकियों के बाद अगर रूस से तेल का आयात रुक जाता है तो भारत को किसी अन्य वैकल्पिक रास्ते की तलाश करनी होगी। पेट्रोलियम मंत्री का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो भारत में एक बार फिर से पेट्रोल डीजल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और इस बार तेल का रेट 8 से 10 रुपए तक बढ़ जाएगा।
हालांकि भारत में साफ शब्दों में कह दिया है कि वह रसिया से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। भारत ज्यादातर रूस से ही खरीदता है। ऐसे में तेल खरीदना बंद नहीं किया जाएगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ शब्दों में इंकार कर दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा। देश में ज्यादातर तेल रसिया से ही खरीदा जाता है और अगर रसिया से तेल खरीदना ट्रंप के दबाव में जाकर बंद कर दिया जाता है तो देश में तेल की कीमत एक बार फिर से आसमान छूने लगेंगे। इसलिए ऐसा फैसला गलत साबित हो सकता है।