Movie prime

टेकऑफ से पहले इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग लगी, यह फ्लाइट अहमदाबाद से  दीव जा रही थी, जिसमें दुर्घटना हुई

 

RNE Network.

हवाई सेवा को लेकर अब तो रोज कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल रही है। अहमदाबाद हवाई दुर्घटना के बाद हालांकि हवाई पट्टियों व विमानों की जांच में विशेष सावधानी बरती जा रही है।
अहमदाबाद से दीव जा रही इंडिगो की फ्लाइट एटीआर76 के ईंधन में बुधवार सुबह 11 बजे टेक ऑफ से पहले आग लग गई। पायलट ने एटीएस को ' मेडे ' कॉल भेजा और उड़ान को रोक दिया। 

 

विमान के सभी 60 यात्री सुरक्षित है। उधर केरल के कोजीकोड से बुधवार को दोहा के लिये उड़ान भरने के दो घन्टे बाद एयर इंडिया का विमान तकनीकी गड़बड़ी के कारण कोझिकोड लौट आया। विमान में 188 लोग सवार थे। यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान उपलब्ध कराया गया।