बढ़ सकती है इंडिगो की मुश्किलें, देरी पर गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट जांच के बाद सौंपी
Dec 27, 2025, 11:34 IST
RNE Network.
इंडिगो एयरलाइंस में हालिया उड़ान रद्दीकरण और देरी को लेकर गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट डीजीसीए को सौंप दी है। जांच में पायलट ड्यूटी टाइम नियमों को लागू करने में चूक और कमजोर क्रू प्लानिंग सामने आई है।

गौरतलब है कि देश की सबसे बडी एयरलाइन इंडिगो में हाल के दिनों में बड़े पैमाने की उड़ान रद्दीकरण और देरी के मामलों जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। उड़ानों में भारी अव्यवस्था को लेकर गठित चार सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट नागरिक उड्डयन नियामक डीजीसीए को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के बाद इंडिगो की संचालन व्यवस्था और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है।

