Movie prime

गंगा एक्सप्रेसवे के पास बनेगा औद्योगिक क्षेत्र , किसानों को मिलेगा करोड़ों रुपये मुआवजा 

316 हेक्टेयर में दूसरा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनाई
 

गंगा एक्सप्रेसवे के पास सरकार द्वारा उद्योग स्थापित करने पर फोकस किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे होने के कारण उद्योगपति इसको हाथों-हाथ ले रहे है। सरकार द्वारा पहले भी यहां पर एक औद्योगिक क्षेत्र 132 हेक्टेयर में स्वीकृत किया था और उद्योगपतियों ने इसको हाथों-हाथ लिया था। जहां पर दो उद्योगपतियों ने पांच हजार रुपये का निवेश करके उद्योग स्थापित किए है। अब इसकी की तर्ज पर सरकार द्वारा 316 हेक्टेयर में दूसरा औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

जहां पर उद्यामियों को आकर्षित किया जा रहा है, अगर यहां पर उद्योग बनेंगे तो आसपास के लोगों को बेहतर रोजगार मिलेगा और प्रदेश में राजस्व भी मिलेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा दूसरे उद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और किसानों को इसके लिए बदले में मोटा मुआवजा दिया जाएगा। इसलिए किसानों की भी इसमें बल्ले-बल्ले होने वाली है। 


उत्तरप्रदेश की सदर तहसील के ब्लाक बिछिया क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे सराय कटियान में औद्योगिक गलियारा निर्माणाधीन है। यहां आवागमन, गंगा एक्सप्रेसवे व एनएच से संपर्कित मार्गों का निर्माण जारी है। सरकार यहां 186 करोड़ तो यूपीडा 20 करोड़ रुपये विकास पर खर्च कर रही है। सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसका स्थलीय निरीक्षण किया था।

इसी गलियारे से सटी जमीन पर उन्होंने 316 हेक्टेयर में औद्योगिक गलियारे का फेज टू बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया। इसके बाद डीएम गौरांग राठी ने एसडीएम को जमीन का प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। फेज दो का क्षेत्र फेज वन के मुकाबले लगभग दोगुणा होगा। 316 हेक्टेयर के इस गलियारे के विकास पर लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। डीएम ने बताया कि फेज दो में भूमि अधिग्रहण व मुआवजा आदि की कवायद जल्द शुरू कर दी जाएगी।