राजस्थान में लगेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमघट, होगी चौके-छक्कों की बरसात
राजस्थान के जयपुर शहर में आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का जमघट लगने वाला है। इसमें भारतीय के अलावा विदेशी खिलाड़ी जयपुर शहर में दिखाई देंगे। आपको बता दे कि जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात अगस्त से बहुप्रतीक्षित लेजेंजी टी10 लीग की शुरुआत होने वाली है। यह टी 10 लीग 13 अगस्त तक चलेगी।
इस दौरान भारतीय के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ियों के चौके व छक्के दिखने को मिलेंगे, क्योंकि इस सीरिज में भाग लेने वाले खिलाड़ी काफी हिटर है। जयपुर के सवाई मानसिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सितारों और भारत की बेहतरीन लोकल प्रतिभाओं को एक साथ लाना है।
इस टी 10 सीरिज में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हर्शल गिब्स, रास टेलर, तिलकरत्ने दिलशान, इरफान पठान, यूसुफ पठान और एरोन फिंच छह फ्रेंचाइज़ी टीमों का नेतृत्व करेंगे। जहां उनकी टीमों के बीच में मुकाबले होंगे। उनकी टीम में जहां दूसरे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ी भी दिखाई देंगे। यह अपने तरह का पहला टी10 टूर्नामेंट होगा, जिसमें वैश्विक अनुभव और स्थानीय जुनून का मेल देखने को मिलेगा।
जमीनी स्तर की अनछुई प्रतिभाओं को मंच देने की कवायद में जुटी इस लीग के आयोजकों ने पहले सीज़न की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके बाद लीग के चेयरमैन और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि कि इस लीग को धरातल पर लाने में महीनों की मेहनत और योजना लगी है।
कच्ची प्रतिभा को पहचानने से लेकर अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों को जोड़ने तक, लेकिन फिलहाल अब सब कुछ तैयार है। लीग के संस्थापक एवं सीईओ चिरंजीव दुबे ने कहा कि कि बुनियादी ढांचा, टीमें और प्रसारण योजनाएं सभी तैयार हैं। हम एक ऐसा टूर्नामेंट लाने को तैयार हैं जो भारतीय गलियों के जुनून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की पेशेवर दुनिया से जोड़ता है।