Movie prime

iPhone foldable : आईफोन का पहला फोल्डेबल हैंडसेट होगा लॉन्च, सैमसंग लाएगा नया प्रोसेसर

इस साल एपल का फोकस दो चीजों पर होगा। पहला एआई और दूसरा पहला फोल्डेबल आईफोन पर। कंपनी अपने एपल इंटेलिजेंस का कंप्लीट वर्जन पेश करेगी।
 

वर्ष 2026 में फोन की दुनिया में बड़ा बदलाव होने वाला है। जहां पर हर कंपनी की तरफ से फोन की क्वालिटी के साथ उसके फीचर में बड़ा बदलाव किया जा रहा है, ताकि प्रतिस्पार्धा के इस दौर में वह कायम रह सके। वर्ष 2026 में एपल पहला फोल्डेबेल आइफोन लॉन्च करेगा।

इसी तरह सैमसंग नया प्रोसेसर पेश करेगा और गूगल पिक्सल भी अपनी नई टेंसर जी6 सीरीज पर काम करेगा। वहीं चीन की कंपनियां ओपो और शाओमी अब प्रीमियम फोन पर फोकस बढ़ाएंगे। हालांकि फोन की बिक्री गिरेगी। काउंटरपॉइंट के रिसर्च एनालिस्ट शुभम सिंह के अनुसार 2026 में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री औसतन 3 से 5% तक घट सकती है।

एपल खुद का एआई सिस्टम बनाएगी कंपनी

इस साल एपल का फोकस दो चीजों पर होगा। पहला एआई और दूसरा पहला फोल्डेबल आईफोन पर। कंपनी अपने एपल इंटेलिजेंस का कंप्लीट वर्जन पेश करेगी। जिसे 2024 से टालना पड़ रहा है। इसमें एपल का सिरी भी अपडेट किया जाएगा, यानी कंपनी गूगल की तरह ही अपना खुद का एआई सिस्टम बनाने जा रही है। इसके इतर इस साल एपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन भी लॉन्च कर सकती है, जिसका डिजाइन काफी हद तक आईपैड मिनी जैसा दिखेगा।

सैमसंग का फोल्ड फोन पर फोकस

सैमसंग इस साल अपना नया प्रोसेसर एक्सिनॉस 2600 पेश करेगी। यह कंपनी का अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर होगा। सैमसंग ने हाल ही में अपना पहला ट्राईफोल्ड फोन भी लॉन्च किया है। हालांकि यह भारत में कब लॉन्च होगा इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं है। लेकिन कंपनी अपने प्रीमियम स्टोर्स में इसे शो कर सकती है।

शाओमी का प्रीमियम फोन पर जोर देगी

शाओमी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुधिन माथुर बताते हैं कि इस साल शाओमी मिड-प्रीमियम सेगमेंट और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड डिवाइसेज पर फोकस बढ़ा रही है। आने वाली रेडमी नोट सीरीज को भी अब ज्यादा फ्लैगशिप-ग्रेड एक्सपीरियंस देने की तैयारी है, ताकि अलग-अलग कीमत पर प्रीमियम फील मिल सके। कंपनी अपने सर्विस पर भी फोकस बढ़ाएगी। फिलहाल शाओमी के एक-तिहाई प्रोडक्ट्स की रिपेयर कॉस्ट 1000 रुपए से कम है।

ओपो 24x7 कस्टमर केयर पर जोर देगी

ओपो इंडिया के हेड ऑफ कम्युनिकेशन गोल्डी पट्टनायक बताते हैं कि ओपो अब सुपर-प्रीमियम सेगमेंट में भी हाथ आजमा रही है। ओपो का फाइंड एक्स9 प्रो है, जिसकी कीमत करीब 1.10 लाख रुपए है, जो सीधे एपल और सैमसंग जैसे ब्रांड्स को चुनौती देता है। इसके अलावा ओपो भारत में 570 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स चला रही है। कंपनी 24x7 कस्टमर केयर, घर से पिक-अप-ड्रॉप और इंटरनेशनल वारंटी जैसी सुविधाओं पर फोकस बढ़ाएगी।

2026 के 4 बड़े स्मार्टफोन, तकनीक ऐसे बदलेगी

गूगल पिक्सल 11: इस साल लॉन्च होगा। इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी इसका नया प्रोसेसर टेंसर जीठ। अभी तक गूगल के टेंसर प्रोसेसर सैमसंग के एक्सिनॉस प्रोसेसर से काफी मिलते-जुलते रहे हैं। लेकिन कंपनी पूरी तरह से अपने इस प्रोसेसर को खुद कस्टमाइज करेगी।

सैमसंग गैलेक्सी एस26: सैमसंग अपनी गैलेक्सी एस 26 सीरीज में पहली बार नया प्रोसेसर एक्सिनॉस 2600 पेश करेगी। इसका फोकस पावर एफिशिएंसी पर होगा। यानी बैटरी गर्म होने की दिक्कत कम हो सकती है।

शाओमी 17 अल्ट्राः यह कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें कैमरा फोकस रिंग के साथ डिजाइन किया गया है।

ओपो फाइंड एक्स 9 अल्ट्राः यह कंपनी का पहला अल्ट्रा प्रीमियम फोन है। यह पूरी तरह से कैमरा सेंट्रिक फोन है। इसमें 200 मेगापिक्सल सोनी के सेंसर दिया गया है।

FROM AROUND THE WEB