टेक ऑफ नहीं कर पाया विमान, ब्रेक लगाकर रोका, लखनऊ से दिल्ली जा रहा था इंडिगो का यह विमान
Updated: Sep 15, 2025, 08:52 IST
RNE Network.
लखनऊ से दिल्ली जा रहा इंडिगो विमान टेक ऑफ नहीं कर पाया, जिससे पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा।
विमान रन वे पर पूरी रफ्तार से दौड़ा लेकिन रन वे खत्म होते होते वह उड़ान नहीं भर पाया। पायलट ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए विमान पर इमरजेंसी ब्रेक लगाये, जिससे वह रुक गया। विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव सहित 171 यात्री व 6 क्रू सदस्य सवार थे। यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।
यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दिल्ली भेजा गया। घटना शनिवार की है, जिसका खुलासा रविवार को किया गया।