जस्टिस चौहान करेंगे इस हिंसा की पूरी जांच, गृह मंत्रालय ने लद्दाख हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए
Oct 18, 2025, 08:46 IST
RNE Network.
गृह मंत्रालय ने लद्दाख हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बी एस चौहान पूरे घटनाक्रम की जांच करेंगे।
गृह मंत्रालय ने न्यायिक जांच को लेकर आदेश जारी कर दिए है। एक सदस्यीय आयोग में रिटायर्ड सेशन जज मोहन सिंह परिहार को न्यायिक सचिव तो लद्दाख काडर के आइएएस तुषार आनंद को प्रशासनिक सचिव नियुक्त किया है। लद्दाख को राज्य का दर्जा व छठी अनुसूची में शामिल करने सहित अन्य मांगों पर हुए आंदोलन में हिंसा भड़कने से चार लोग मारे गए थे व 90 घायल हुए थे।