Kathmandu : जेनरेशन ज़ेड प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, प्रदर्शन पर पुलिस की गोलीबारी में 14 की मृत्यु
Sep 8, 2025, 18:25 IST
RNE NETWORK.
काठमांडू के बानेश्वर में आज जेनरेशन ज़ेड प्रदर्शनकारियों के हिंसक विरोध प्रदर्शन पर नियंत्रण के लिए पुलिस की गोलीबारी में 14 लोगों की मृत्यु हो गई और 100 से अधिक घायल हो गए। सरकार के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में लगाए गए प्रतिबंध के बाद यह विरोध प्रदर्शन तब और भड़क गया जब प्रदर्शनकारियों ने संघीय संसद पर धावा बोल दिया।
अधिकारियों ने शुरुआत में आंसू गैस, पानी की बौछारों, रबर की गोलियों और हवाई फायरिंग का इस्तेमाल करके भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति पर नियंत्रण नही हो सका। काठमांडू जिला प्रशासन ने राजधानी के प्रमुख इलाकों, बानेश्वर, तिनकुने और राष्ट्रपति कार्यालय तथा सिंहदरबार के आसपास दोपहर साढे बारह बजे से रात 10 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है।
अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और डिजिटल अभिव्यक्ति के लिए ख़तरे का हवाला देते हुए युवाओं ने टिकटॉक के ज़रिए संगठित होकर संसद तक मार्च निकाला। पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रतिबंध हटाने की मांग करते हुए यह आंदोलन व्यापक हो गया है।