खालिस्तानी संगठन ने दिलजीत दोसांझ को दी धमकी, ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट रद्द करने की चेतावनी
Oct 30, 2025, 10:36 IST
RNE Network.
पंजाबी के पॉपुलर गायक दिलजीत दोसांझ को अब कॉन्सर्ट रद्द कराने की धमकी दी गयी है। दिलजीत इन दिनों टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के साथ खेलते हुए दिखाई दिए थे। ये धमकी भी अमिताभ बच्चन के प्रसंग से ही जुड़ी हुई है।
खालिस्तानी संगठन ' सिख्स फॉर जस्टिस ' ने पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ का आस्ट्रेलिया में 1 नवम्बर को होने वाला कॉन्सर्ट रद्द कराने की धमकी दी है। संगठन ने आरोप लगाया कि केबीसी ( कौन बनेगा करोड़पति ) में अमिताभ बच्चन के पैर छूकर दोसांझ ने 1984 सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है।

