Movie prime

खड़गे बोले, आरएसएस पर फिर प्रतिबंध लगे, सरदार पटेल की जयंती व इंदिरा जी के बलिदान दिवस पर ये बात कही

 

RNE Betwork.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। सरदार वल्लभ भाई पटेल के संघ पर लगाए प्रतिबंध को उन्होंने याद दिलाया।
ad1

पटेल के प्रतिबंध को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर कानून - व्यवस्था की समस्याएं भाजपा - संघ के कारण पैदा हो रही है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के संघ की शाखा में जाने पर भी सवाल उठाया। 
 

यह बात कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने नई दिल्ली में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 41 वें बलिदान दिवस पर पत्रकारों से बात करते हुए कही। खड़गे ने कहा कि सरदार पटेल ने देश को एकजुट किया, जबकि इंदिरा गांधी ने उस एकता को बनाए रखने के लिए अपना बलिदान दिया।

FROM AROUND THE WEB