Ladakh Voilence : लद्दाख में हुआ बवाल! भाजपा दफ्तर, सीआरपीएफ वाहन फूंका
RNE Network.
लद्दाख को राज्य का दर्जा देने के साथ ही छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग पर चल रहे अनशन के बीच सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) के समर्थक सड़क पर उतर आए। जमकर बवाल किया। बीजेपी ऑफिस और सीआरपीएफ़ के वाहन तक को फूंक डाला। इस हिंसक प्रदर्शन पर सोनम वांगचुक ने कहा, यह मेरा रास्ता नहीं है। उन्होंने इससे दुखी होकर लगातार चल रहा अनशन समाप्त कर दिया। युवाओं से शांति की अपील की और सरकार से संवेदनशील होकर लद्दाख के हित में निर्णय करने की मांग रखी।
दरअसल आंदोलन बुधवार को तब उग्र हुआ जब लेह में दो महिला प्रदर्शनकारी अंचुक और अंचुक डोलमा बीमार हुई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई और छात्रों ने सीआरपीएफ की गाड़ी में आग लगा दी है।
विवाद बढ़ गया है। मामला लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी छात्रों के उग्र होने के बाद बढ़ा है। इसके बाद छात्रों की भीड़ बीजेपी दफ्तर के बाहर जमा हो गई। यहां पथराव करने के साथ आग लगा दी। हालात संभालने बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। इसी बीच आरपीएफ और छात्रों के बीच झड़प हुई तो आरपीएफ के वाहन को आग लगा दी।
सोनम वांगचुक ये बोले
"यह लद्दाख के लिए दुख का दिन है। हम शांति के रास्ते पर चल रहे थे। अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल चलकर गए। आज शांति के पैगाम को असफल होते हुए देख रहे हैं। हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है।
मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि इसे रोक दें, ये लद्दाख के मुद्दे का समर्थन नहीं है। इससे स्थिति और गंभीर होती जाएगी। मैं अपील करता हूं प्रशासन से कि गोलाबारी रोक दें। हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम लद्दाख और देश में अस्थिरता नहीं आने देना चाहते।