Janmashtami Special : जन्माष्टमी पर बाजार में लड्डू गोपाल के आए हैंगिंग झूले, पोशाक व मुकुट की जमकर खरीदारी
जन्माष्टमी का रंग लगातार चढ़ता जा रहा है। जन्माष्टमी पर बाजार में रौनक बढ़ने लगी है और हर जगह पर जन्माष्टमी उत्साह दिखाई दे रहा है। बाजार में इस बार परंपरागत पोशाक व ज्वेलरी, झूलों से नई वैरायटी से बाजार सजा है। दुकानों पर 20 से 3000 रुपए तक की जरदोसी, कलकत्ता वर्क वाली पोशाक श्रद्धालु खरीदने पहुंच रहे हैं।
आर्टिफिशियल डायमंड मुकुट भी उपलब्ध है, जो सबसे अधिक खरीदे जा रहे हैं। इस बार हैंगिंग झूले पहली बार पहुंचे हैं। व्यापारी सुरेश जैन ने बताया कि अलग-अलग वैरायटी के मुकुट भी आए हैं। अलग-अलग तरह के झूले, माला, आसन सहित अन्य सामग्री लोग पसंद कर रहे हैं। व्यापारी रोहताश ने बताया, बूटिक पैटर्न की पोशाक लोग सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं। स्टोन मुकुट व जरी वाले मुकुट भी आकर्षक हैं।
शहरों में सजी दो हजार से अधिक दुकानें
घर में जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के श्रृंगार के लिए सबसे अधिक पोशाक, मुकुट, बांसुरी, मोर पंख, झूले और सजावटी सामग्री खरीदी जा रही है। इसके लिए मारोठिया बाजार, राजबाड़ा, शीतला माता बाजार, मालवा मिल, नंदानगर, फूटी कोठी, कालान नगर, विजय नगर, खंडवा रोड, बायपास सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में लगभग 2000 दुकानों पर सामग्री बिक्री हो रही है।
चांदी की बांसुरी व मटकी भी बनी पसंद
लोग घरों में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के लिए चांदी की बांसुरी व मटकी खरीद रहे हैं। सराफा व्यापारी पंकज अग्रवाल, रमे व विजय ने बताया, 200 से लेकर 2000 रुपए तक की बांसुरी की खरीदी की जा रही है। चांदी की मटकी 1000 रुपए से लेकर 10000 रुपए तक कीमत की बाजार में हैं। इसके अलावा चांदी की ज्वेलरी सेट भी लोग पसंद कर रहे हैं।
झांकी सजावट में लाइटिंग का बोलबाला
घर और मंदिरों में लगने वाली झांकियों के लिए सजावटी पर्दे, झूमर और एलईडी लाइट की मांग भी है। इसके अलावा फूलों की झालरें, मोर पंख तोरण और रंग-बिरंगे कपड़ों से बनी झांकियां भी आकर्षक हैं।