Movie prime

15.7 लाख कफ सिरप की शीशियां जब्त हुई, दिल्ली मेरठ रोड के एक गोदाम से इनको जब्त किया गया है

 

RNE Network.

कफ सिरप को लेकर केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय बेहद गंभीर है। इन सिरप की क्वालिटी और उपयोग को लेकर काफी समय से विवाद है। सरकार ने अनेक कफ सिरप को प्रतिबंधित भी किया है। इन कफ सिरप के खिलाफ मंत्रालय की सर्जिकल स्ट्राइक जारी है और उसके परिणाम भी मिल रहे है।
ad1

गाजियाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दिल्ली - मेरठ रोड पर एक गोदाम से 15.7 लाख प्रतिबंधित कफ सिरप की शीशियां जब्त की है। जिनकी कीमत करीब 3.4 करोड़ रुपये है। मामले में आठ आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुई है।

FROM AROUND THE WEB