वैष्णों देवी मार्ग पर भूस्खलन, एक श्रद्धालु की हुई मौत, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम राहत - बचाव कार्य में जुटी
Jul 22, 2025, 08:16 IST
RNE Network.
खराब मौसम व बरसात के कारण माता वैष्णों देवी की यात्रा बहुत कठिन होती जा रही है। हालांकि सरकार व सेना ने यात्रा को सुगम बनाने व सुरक्षा के बेहतर प्रबंध कर रखे है। मगर प्राकृतिक आपदा पर तो किसी का वश नहीं चलता।
जम्मू कश्मीर के कटरा में वैष्णों देवी यात्रा मार्ग पर सोमवार को भूस्खलन से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पैदल मार्ग से गुजर रहे थे। अचानक भारी पत्थर और मलबा गिरने से अफरा - तफरी मच गई। सूचना मिलने पर प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किए।