कानून मंत्री ने स्पेन यात्रा में स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन किये, कानून मंत्री मेघवाल ने पूजा अर्चना कर कल्याण की कामना की
Nov 12, 2025, 10:57 IST
RNE Network.
केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों स्पेन की सरकारी यात्रा पर है। मेघवाल तीन दिवसीय यात्रा पर स्पेन गये है।

अपनी यात्रा के पहले दिन कानून मंत्री मेघवाल ने अबूधापी स्थित बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना करके जगत के मंगल व कल्याण हेतु कामना की। मेघवाल ने मंदिर में पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मानवता की सांझी विरासत के प्रतीक रूप में यह उपासना स्थल, दिव्यता, स्थापत्य कला और भारतीय सनातन संस्कृति के वैश्विक प्रचार - प्रसार में सराहनीय भूमिका निभा रहा है।

