Movie prime

अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, मानसून को देखते हुए लगाई रोक, झालावाड़ की घटना का असर

 

RNE Network.

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की दुर्घटना के बाद शिक्षा विभाग सजग हुआ है। शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के अवकाश पर आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है।
 

इस संबंध में शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने रविवार को देर रात आदेश जारी किए। आदेश में कहा गया है कि मानसून को देखते हुए विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की सुरक्षा, प्राथमिक चिकित्सा एवं स्कूल भवनों के सर्वे को देखते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के आगामी आदेश तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बिना सूचना के मुख्यालय भी नहीं छोड़ सकेंगे।