विमान में बम की सूचना पर इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई से वाराणसी जा रहा था ये विमान, अफरा तफरी मची
Nov 13, 2025, 10:39 IST
RNE Network.
धमकियां देने का सिलसिला थम ही नहीं रहा। पिछले 3 महीनों से धमकियां देकर अफरा तफरी पैदा की जा रही है और बाद में कुछ भी नहीं निकलता है। दिल्ली की स्कूलों को उड़ाने की धमकी तो 3 से भी अधिक बार मिल चुकी है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के लिए भी इसी तरह की धमकी मिली थी। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के लिए भी दो बार धमकियां मिली।
कल मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद अफरा तफरी मच गई। इसके बाद वाराणसी हवाई अड्डे पर हाई अलर्ट घोषित कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि जांच में संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

