Movie prime

धर्मांतरण रैकेट में छांगुर पर बड़ी कार्रवाई, ठिकानों पर छापेमारी, दस्तावेज और संपत्ति बरामद

 

RNE Network.

बड़े पैमाने पर धर्मांतरण के बहुचर्चित मामले में घिरे छांगुर व उसके नजदीकियों पर अब सीधे कार्यवाही आरम्भ हो गयी है। छांगुर के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई। जिसमें कई तरह के दस्तावेज मिले जो धर्मांतरण के रैकेट को प्रमाणित कर रहे थे।
 

छांगुर के पास से छापे में बड़ी मात्रा में धन व संपत्ति भी मिली। जिस पर भी बड़ी कार्यवाही हुई। अब छांगुर के लिए काम करने वाले उनके खास लोगों पर भी सीधी कार्यवाही आरम्भ हो गई है।
 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला में धर्मांतरण के मामले में आरोपी छांगुर के भतीजे सबरोज के घर पर शनिवार को बुलडोजर चला। पुलिस की मौजूदगी में सरकारी जमीन पर बने इस मकान को ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि छांगुर ने सबरोज के नाम पर कई संपत्तियां ली थी।