Movie prime

Cet Exam : सीईटी परीक्षा में उत्तर देते समय यह गलती की तो चूक जाओंगे नौकरी से

प्रश्न का उत्तर नहीं दिया तो प्रत्येक प्रश्न पर एक अंक कट जाएगा 

 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीईटी परीक्षा की तिथि को घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी पर लगातार तैयारी में लगे हुए है, लेकिन परीक्षा के दौरान अगर परीक्षार्थी में यह गलती कर दी तो वह नौकरी से चूक जाओंगे और दूसरे प्रश्नों के दिए हुए सही उत्तर के अंक भी कट जाएंगे। हालांकि सीईटी में नेगेटिव मार्केिंग नहीं है, लेकिन सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य किया गया है।

इसलिए परीक्षा के दौरान किसी भी प्रश्न को टिक लगाए बिना नहीं छोड़ना है। परीक्षा के दौरान 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसें प्रत्येक प्रश्न में चार विकल्प  दिए जाएंगे। इन विकल्प में से एक का चुनाव करना होगा। इस परीक्षा में जनरल कैटेगरी के परीक्षार्थी को 50 अंक लेने होंगे, जबकि एससी, एसटी व ओबीसी के आरक्षित कैटेगरी में 40 प्रतिशत नंबर लेने होंगे। 

टिक लगाए बिना छोड़ा तो प्रत्येक प्रश्न के कटेंगा एक अंक 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है और किसी भी प्रश्न का उत्तर दिए बिना खाली नहीं छोड़ना है। हालांकि परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है, लेकिन अगर प्रश्न का उत्तर नहीं दिया तो आपका नंबर कट जरूर कट जाएगा। अगर किसी सवाल का ऑप्शन पर टिक नहीं किया तो नेगेटिव मार्किंग होगी। जिस भी सवाल का उत्तर नहीं दिया तो एक नंबर कट जाएगा।

अगर आप चारों आप्शन में किसी का जवाब नहीं देना चाहते है तो बोर्ड की तरफ से ओएमआर सीट में पांचवां आप्शन भी दिया गया है। जिसको टिक करके आप नेगेटिव मार्केिंग से बच सकते है। इसलिए परीक्षार्थियों को ध्यान देना है कि वह किसी भी प्रश्न का उत्तर दिए बना नहीं छोड़ना है। हर हाल में उनको पांचवां नंबर देना होगा। 

एग्जाम सेंटर में किन-किन चीजों पर रोक रहेगी

जवाब: एग्जाम सेंटर में मोबाइल, कैलकुलेटर, बेल्ट, हैंडबैग, धूप का चश्मा, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, किताबें, नोट्स, पर्चियां समेत कोई भी पाठ्य सामग्री, हेयर पिन, ताबीज, टोपी, टोपा या स्कार्फ पर पाबंदी रहेगी।