एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द, तकनीकी कारणों से दिल्ली से होने वाली उड़ान रद्द हो गई
Aug 1, 2025, 09:10 IST
RNE Network.
हवाई सेवाओं को एकबारगी जैसे ग्रहण लग गया है। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एयर इंडिया के विमानों की उड़ाने तो ज्यादा ही रद्द हो रही है। वहीं कुछ उड़ानों को बीच में उतारा जा रहा है। एयर इंडिया सहित कई हवाई सेवाओं के साथ इन दिनों यही हो रहा है।
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एक तरफ जहां हवाई पट्टियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ उड़ानों से पहले विमानों की गहन तकनीकी जांच हो रही है।
एयर इंडिया के दिल्ली से लंदन जाने वाले ड्रीमलाइनर बोइंग 787 - 9 की उड़ान गुरुवार को तकनीकी खामी के कारण रद्द की गई। एयर इंडिया ने बताया कि क्रू ने मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए उड़ान रोकने का फैसला किया।