Movie prime

मथुरा शाही ईदगाह को विवादित ढांचा नहीं कहा जायेगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस विषय पर दायर याचिका को खारिज किया

 

RNE Network.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा की शाही ईदगाह को ' विवादित ढांचा ' कहने के निर्देश जारी करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। इस विषय मे एक याचिका कोर्ट में सुनवाई के लिए दाखिल की गई थी, जिस पर यह निर्णय आया है।
 

अदालत ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि व शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़े मूल मुकदमों की सुनवाई के दौरान याचिका खारिज करने का आदेश पारित किया। हिन्दू पक्ष ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन पर कब्जा लेने और वहां मंदिर बहाल करने के लिए 18 मुकदमें दाखिल किए है।