Movie prime

पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के लिए मेघवाल मिले पाटिल से, ये पानी बीकानेर सहित उत्तर पश्चिमी राजस्थान में लाने पर विचार

 

RNE Network.

बीकानेर के सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल इन दिनों बीकानेर के विकास को लेकर एक्शन में है। पिछले दिनों वे बीकानेर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, हनुमानगढ़, घड़साना व श्रीगंगानगर के दौरे पर थे।

इस दौरे में किसानों ने कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को पाकिस्तान जा रहे नहर के पानी को रोककर इस क्षेत्र में सिंचाई के लिए उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मेघवाल इस मामले को लेकर दिल्ली में एक्शन में है।
 

बीकानेर सांसद व कानून मंत्री मेघवाल ने आज सुबह केंद्रीय जल जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल से मुलाकात की और पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोककर बीकानेर सहित उत्तर - पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्र में लाने के पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। इसके साथ ही जल संसाधन विकास, विभिन्न सिंचाई परियोजनाओ हेतु पेयजल आपूर्ति व्यवस्था एवं नदी संरक्षण कार्यक्रमों पर भी विचार किया।